कल शाम दिल्ली स्थित सांसद आवास पर गोरखपुर के यशस्वी सांसद एवं जनप्रिय अभिनेता माननीय श्री रवि किशन जी से मुलाकात हुई। इस अवसर पर सर्वभाषा ट्रस्ट की ओर से केशव मोहन पाण्डेय द्वारा उन्हें ‘सर्वभाषा सम्मान’ से सम्मानित किया गया। ‘भाई’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा प्रसिद्ध लोकगायक डॉ. राकेश श्रीवास्तव जी ने भोजपुरी की मान्यता के लिए उनके द्वारा किए जा रहे प्रयासों के लिए धन्यवाद ज्ञापन दिया।
सम्मान स्वरूप ट्रस्ट की ओर से उन्हें उत्तरीय, पुष्पगुच्छ तथा एक विशेष सम्मान-पत्र प्रदान किया गया, जिसमें भोजपुरी भाषा के विकास, संरक्षण और संवैधानिक मान्यता हेतु उनके द्वारा किए जा रहे समर्पित प्रयासों की प्रशंसा की गई।
केशव मोहन पाण्डेय ने उन्हें संसद रत्न मिलने पर बधाई दी तथा डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने कहा, “रवि किशन जी न केवल भोजपुरी समाज के सांस्कृतिक प्रतिनिधि हैं, बल्कि वे संसद में भोजपुरी अस्मिता की गूंज भी हैं। उनका यह संघर्ष आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है।”
श्री रवि किशन ने इस सम्मान के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे अंतिम सांस तक भोजपुरी को उसका उचित सम्मान दिलाने के लिए संकल्पबद्ध हैं।
इस मुलाकात में संपादक कवि मनोज भावुक, अध्येता निर्देश प्रजापति, भाई के संरक्षक त्रिभुवन मणि त्रिपाठी, मनीष श्रीवास्तव आदि थे। यह मुलाक़ात एक प्रेरक और गरिमामयी अवसर बनकर रही, जिसमें भोजपुरी भाषा और संस्कृति के उज्ज्वल भविष्य की आशा प्रतिध्वनित हुई।