163 Views
ज़माने का दस्तूर क्या बन गया है
शहर का शहर बावरा बन गया है
कभी उसके तेवर में तुर्शी थी कितनी
वो कवि था मगर मसख़रा बन गया है
उसे तोल पाना असंभव था बेहद
मगर आजकल बटखरा बन गया है
असहमत हैं जो मुल्क के हुक्मराँ से
वतन उनका ही कटघरा बन गया है
ये बिजली ये बादल ये घुड़की ये आंसू
सियासत का यह पैंतरा बन गया है
दबे उसके भीतर हैं सुधियों के पिंजर
वो जीते जी ही मक़बरा बन गया है
छुपाए हुए राज़ दिल में ही `निश्चल`
वो ख़ामोशियों की सदा बन गया है
- ओम निश्चल