गजल

863 Views
हमने अपनी चाय बनाई दिल को हमने साज़ किया
इक मीठी सी धुन से हमने सुब्ह का फिर आगाज़ किया
सुबह टहलने निकले देखा पूरी घाटी जाग उठी
हुई गुफ्तगू फिर किरणों से ऐसे दिन आबाद किया
कुछ अरसे से मन भी जैसे अपने में डूबा सा था
इक्का दुक्का लोग खड़े थे लोगों से संवाद किया
आवाजाही इस जीवन में बेशक बहुत जरूरी है
बहुत देर तक कहीं ठहरना दिल ने कब स्वीकार किया
कुदरत सदा यही कहती है देखो जितना देख सको
दो पल के इस वक्फे को भी अब तक क्यों बर्बाद किया
बहुत कुलांचे भरता है मन चुप रहता है कभी-कभी
कभी-कभी इस मन की खातिर दुनिया को नाराज़ किया
  • ओम निश्चल

Related posts

Leave a Comment