बारिश

126 Views
सुबह सुबह निकले हैं घर से
बारिश हो रही
अमृत बूंदें बरसें झर झर से
बारिश हो रही।
गहरे बादल का वितान है
अंबर में हर ओर
कहीं नहीं दिखता सूरज का
कौन-सा अपना छोर
चल रहे रवि भी डर डर के
बारिश हो रही।
चक्षु-धरा हैं तृप्त हो रहे
सुन जल-तरंग का राग
विरही मन में धधक उठती है
पुनीत प्रेम की आग
फिर भी निकलेंगे जोड़े घर से
बारिश हो रही।
– केशव मोहन पाण्डेय

Related posts

Leave a Comment