99 Views
इस मौसम में
जब कि सावनी फुहार लगना चाहिए
तीखी खिली धूप में भी
मैं याद करता हूँ तुम्हें
कि उन दिनों
कैसे हम बचकर चलते थे
बरसाती पानी की छपाक से
और यह जानते हुए भी
कि नहीं रुकेगी एक बूंद भी
तुम्हारे दुपट्टे से
फिर भी अच्छा लगता था
एक साथ ओढ़ना।
अब, जबकि
सफेद हो गए हैं कनपट्टी के बाल
चढ़ गया है आँखों पर
दूर दृष्टि दोष का चश्मा
कई छिद्र करवाने पड़े हैं
बेल्ट के अंतिम छोर की ओर
और एक लंबी साँस के साथ
रुकना पड़ता है चार कदम ही चलकर
अब भी अच्छा लगता है
एक जोड़े का चलना
बरसाती पानी की छपाक से बचकर
अब सिद्धांतों से दूर
व्यवहारिकता की धरातल पर भी
सुदृढ़ लगते हैं
छायादार प्रेम-वृक्ष
बस इन्हें तर करते रहना होगा
हर युग, हर कालखंड में।
– केशव मोहन पाण्डेय